
पति-पत्नी पर चोरी करने का आरोप, हजारों रुपए व जेवरात चुराए






खुलासा न्यूज, बीकानेर। घर में घुसकर धोखे से हजारों रूपए, सोने,चांदी के आभूषण चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर थाने में रामदेव कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय महिला अनिता ने भीनासर के रहने वाले ऋषि सोंलकी, रेखा कंवर पत्नी ऋषि सोलकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना अर्हम स्कूल के पास रामेदव कॉलेानी में 7 जून की सुबह 09 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में परिवादिया ने बताया कि आरोपियों की उससे जान पहचान है। जिसके चलते वह उसके घर पर आए और धोखे से 52 हजार रूपए, सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। परिवादिया ने बताया कि आरोपी उसके घर से दो ओपो के मोबाइल, एक सेमसंग का मोबाइल भी चोरी करके ले गए। परिवादिया का आरोप है कि दोनों आरोपी शातिर ठग है और आए दिन अपने नम्बर भी बदलते रहते है। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


