Gold Silver

देश का पहला गुलाबी गांव बनेगा बीकानेर का यह गांव , पढि़ए पूरी खबर

– प्रजापत समाज ही रहेगी मुख्य भूमिका
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मोहर सिंह यादव के संयोजन में मोमासर गांव को पिंक विलेज ऑफ इंडिया मनाने की चल रही मुहिम के तहत कल यानी रविवार को को भारतीय प्रजापति हीरोज के प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक बोबरवाल के निर्देशन और नेतृत्व में तथा श्री कुम्हार महासभा युवा मोर्चा के डूंगरगढ़ तहसील अध्यक्ष बजरंग सरस्वा और प्रजापत समाज की पूरी टीम कल मोमासर को गुलाबी कलर से रँगाई व पुताई करेंगे । श्री कुम्हार महासभा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर ने बताया कि लगभग 150 लोगों की टीम कल 8 बजे कलर का कार्य शुरू करेगी जिसमें 10-10 लोगों की टीम बनाई गई है जो अलग अलग स्थान पर कार्य करेंगे।कुम्हार युवा मोर्चा के सचिव बनवारी कुमावत ने बताया कि गांव की महिलाएं और बच्चे हाथों में झाड़ू थैला बैग लेकर सफाई का संदेश देती हुई पूरे गांव में डी.जे, बेंड, घोड़ी के साथ पूरे गांव में यात्राएं निकालेंगे। चेतन करडवाल ने बताया कि विभिन्न समाजों के लोग प्रजापत समाज द्वारा किए जा रहे इस सराहनीय कार्य के उत्साहवर्धन के लिए रास्ते में स्वागत और पुष्प वर्षा का कार्यक्रम करेंगे। इस कार्यक्रम में भारतीय प्रजापति हीरोज के राष्ट्रीय सचिव के साथ सवाल, अर्जुन कुमावत, आसुराम बोबरवाल, राधेश्याम कुमावत, भंवरलाल नागा, लक्ष्मी नारायण माहर, लक्ष्मीनारायण गेदर डी.के. बोबरवाल आदि लोग उपस्थित रहेंगे ।

Join Whatsapp 26