Gold Silver

कर्नाटक के लोकसभा सांसद बिजनेसमैन डॉक्टर विजय का भाजपा नेता दिलीप पुरी ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया

खुलासा न्यूज़ बीकानेर । कर्नाटक के उत्तरी धारवाड़ लोकसभा से लगातार तीन बार सांसद रहे व प्रमुख व्यवसायी वीआरएल लॉजिस्टिक लिमिटेड के मुख्य प्रबन्ध निदेशक पद्म श्री डॉ. विजय सन्केश्वर के निजी विमान से सपत्निक बीकानेर आगमन पर वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप पुरी द्वारा नाल एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया, व देशनोक करणी माता के दर्शन करवाये। वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप पुरी ने बताया कि डॉ विजय संकेश्वर को भारत सरकार द्वारा सन् 2020 में भारत के चौथे सर्वाेच्च नागरिक पुरस्कार ‘पद्म श्री‘ से नवाजा गया था। डॉ सन्केश्वर भारत के जाने माने एक प्रमुख व्यवसायी होने के साथ ही कर्नाटक के सबसे बड़े अखबार ‘विजयावाणी‘ व कन्नड़ न्यूज चैनल ‘दिग्विजय 24ग्7‘ के मालिक भी है। तत्पश्चात दोपहर के भोजन उपरांत शाम 4 बजे अपने निजी विमान से कर्नाटक के लिये रवाना हुए। इस दौरान देवेन्द्र पुरी, मुकेश बन, देवेन्द्र व्यास, अनिल गिरी, नरेन्द्र पुरी, ओमप्रकाश हर्ष, नरेन्द्र सिंह भाटी आदि साथ रहे।

Join Whatsapp 26