साहित्य जीवन के दीपक का तेल इसे बनाए रखें- ममता कालिया

साहित्य जीवन के दीपक का तेल इसे बनाए रखें- ममता कालिया

जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं आज विद्यार्थियों से रूबरू हुई ख्यातनाम साहित्यकार श्रीमती ममता कालिया। विद्यार्थियों से अपने अनुभव को साझा करते हुए ममता जी ने विद्यार्थियों से साहित्य समाज और विद्यार्थी विषय पर चर्चा की। विद्यार्थी साहित्य को अवश्य पढ़ें जब भी जीवन में कोई बोरियत हो तो कोई अच्छी पुस्तक पढ़ें इससे आपको सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी। साहित्य आपको निर्मल और सरल बनाता है। अपने घर में अपनी पुस्तकों को सुंदर रूप से रखें यह आपको अवश्य प्रेरित करेंगी चाहे वह आपकी टेबल का एक कोना ही क्यों ना हो। विद्यार्थी यदि जीवन में डायरी लिखने की आदत डालते हैं तो यह आदत उनके जीवन में अद्भुत परिवर्तन ला सकती है। किसी भी विद्यार्थी के लिए भविष्य में पैसा कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है परंतु अच्छा इंसान बनने का सबसे सही समय विद्यार्थी जीवन ही है जो आदतें और संस्कार आपके जीवन में विद्यार्थी जीवन में घर कर गए वहीं संपूर्ण जीवन में आपके मार्ग को प्रशस्त करेंगे। छोटी-छोटी कहानियों को अवश्य पढ़ें यह आपका मनोरंजन भी करेगी तथा आपको इनसे जीवन की सीख भी मिलेगी। कार्यक्रम में लेखक साहित्यकार और पत्रकार हरीश बी शर्मा ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया एवं उन्हें अपने जीवन में पढ़ने तथा पुस्तकों को अपने जीवन में अहम स्थान प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। आरएसवी की प्रधानाचार्य श्रीमती निधि ने भी विद्यार्थियों को पुस्तकों के जीवन में महत्व से परिचित करवाया विद्यार्थियों को सदैव लाइब्रेरी में जाकर पुस्तकों के अध्ययन करने के लिए कहा। विद्यार्थियों ने भी ध्यानपूर्वक संपूर्ण कार्यक्रम का आनंद लिया । कार्यक्रम का संचालन कवियत्री लेखिका ऋतु शर्मा ने किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |