
स्कूल लेक्चरर भर्ती की काउंसलिंग शुरू, इतने हजार पदों पर होनी है भर्ती






अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा स्कूल लेक्चरर के 6 हजार पदों पर भर्ती के लिए विभिन्न विषयों की काउंसलिंग की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। काउंसलिंग के लिए आयोग ने 10 काउंटरों पर अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांचने की व्यवस्था की है। आयोग द्वारा पहले चरण में कुल 15 विषयों की काउंसलिंग 28 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। औसतन 300 अभ्यर्थियों की प्रतिदिन काउंसलिंग का शेड्यूल तैयार किया गया है। आयोग द्वारा प्रत्येक टेबल पर 5 कार्मिक लगाए गए हैं। इनमें से 3 शिक्षा विभाग से और दो आयोग से रहेंगे। हर काउंटर पर दो सत्रों में 15-15 अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच होगी। यानी 150 अभ्यर्थियों की सुबह और इतने ही अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच दोपहर में होगी। काउंसलिंग में आने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से 30 मिनट पहले आयोग कार्यालय पहुंचना होगा। भरे हुए विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियों मय स्वप्रमाणित दस्तावेजों की एक प्रति व मूल दस्तावेजों के साथ व्यक्तिशः उपस्थित होना होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा पृथक से कोई ऑफलाइन पत्र जारी नहीं किया जाएगा। काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी अंतिम परिणाम में विचारित नहीं किए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थियों को कोई यात्रा भत्ता या दैनिक भत्ता आयोग द्वारा देय नहीं होगा।


