
गर्मी के बढऩे के कारण वन क्षेत्र में आग लगी, ग्रामीणों ने जुटाये संसाधान






बज्जू। गर्मी बढऩे के साथ उपखण्ड क्षेत्र में आग लगने की घटना फिर से शुरू हो गई। चारणवाला ब्रांच की 46 आरडी के वन क्षेत्र में दोपहर करीब 2.30 बजे अचानक आग लग गई और आग ने करीब 50 मीटर दायरे में सफेदा, कीकर, खेजड़ी आदि के पेड़ों को आगोश में ले लिया और जमीन पर गिरे झाड़ झंखाड को भी स्वाह कर दिया।
आग पर आसपास के लोगों ने स्वयं के स्तर पर संसाधन जुटाकर कुछ हद तक काबू पाया। शाम तक आग पर नियंत्रण कर लिया गया, जिससे बड़ी घटना टल गई। घटना को लेकर वन विभाग का एक भी अधिकारी मौके पर नही पहुंचा। सबसे मजेदार बात यह है कि गर्मी के दौरान आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी के प्रयास से उपलब्ध करवाई गई दमकल फिर से नदारद हो गई।
नहर है पर पानी नरींआग की घटना के स्थान से मात्र 10 मीटर की दूरी पर ही चारणवाला ब्रांच की मुख्य नहर है, लेकिन पिछले लंबे समय से नहर में पानी नहीं होने के कारण लोगों ने पानी के टैंकर व मिट्टी डालकर आग बुझाई।
दमकल फिर से गायब
चारणवाला ब्रांच के वन क्षेत्र में शुक्रवार को आग लगने की सूचना मिलने पर एक बार फिर से प्रशासन के सामने परेशानी सामने आई। पिछले दिनों ऊर्जा मंत्री के प्रयास से उपलब्ध हुई दमकल फिर से गायब हो गई। काफी प्रयास के बाद पिछले दिनों एक दमकल बज्जू पहुंच भी गई और कुछ दिनों तक बज्जू में मौजूद रही, लेकिन फिर से बीकानेर रवाना हो गई।
नहीं हुआ स्थाई समाधान
बज्जू उपखण्ड क्षेत्र का दायरा करीब 150 से 200 किलोमीटर का है और क्षेत्र में अक्सर आग की घटना होती रहती है। ऐसे में दमकल 100 किलोमीटर दूर बीकानेर से बज्जू तक आती है। फिर बज्जू से आगे घटना स्थल को रवाना होती है। तब तक सब कुछ स्वाह हो जाता है। क्षेत्र में वन क्षेत्र होने और खेतों व ढाणियों में आग की घटनाओं को लेकर पिछले कई वर्षों से आमजन स्थाई दमकल की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक स्थाई समाधान नहीं हुआ है


