
हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा






बीकानेर। शहर के कोटगेट थाने में हत्या के प्रयास करने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है। थानाधिकारी धरम पूनियां ने बताया कि इन तीनों को हनुमानगढ़ की भट्टा कॉलोनी से दस्तीयाब किया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये नामजद आरोपियों में मोहब्बत अली पुत्र मंजूर अहमद पठान,बंटी उर्फ शराफत पुत्र मंजूर अहमद पठान व फड़ बाजार निवासी अमजद पठान पुत्र स्व भादर खां को दस्तीयाब किया गया है। इस मामले में गठित दल में उनि शंकरलाल भारी,हैड कानि अशोक कुमार,आरटी विक्रम सिंह,आरटी अजय छापोला शामिल रहे। साथ ही आईटी सैल का योगदान भी रहा।
ये है मामला
चौखूंटी फाटक कर्बला निवासी वसीम खांन ने कोटगेट थाने में चार जनवरी को कोटगेट थाने में मामला दर्ज करते हुए बताया कि मेरे साथ तीन जनवरी की शाम मोहब्त पठान,मनोज,बंटी,सलीम,अमजद,दानिश व साहिल आदि ने जान से मारने की नियत से हमला किया। जिनके खिलाफ पुलिस ने धारा 307,341,323,325,143 के तहत मामला दर्ज कर जांच उनि शंकरलाल को सौंप दी।


