Gold Silver

खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा: मिश्रा

इन्श्योरेन्स प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण का उद्घाटन
बीकानेर। एलआईसी खेल एवं मनोरंजन क्लब के तत्त्वाधान में इन्श्योरेन्स प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण का उद्घाटन भारतीय जीवन बीमा निगम के जयपुर रोड स्थित मंडल कार्यालय परिसर में वरिष्ठ प्रबंधक पी सी मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मिश्रा ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है और खेलों से हर व्यक्ति को जुडऩा चाहिए। खेल से स्वयं का,समाज का और संस्था का विकास होता है। इसके पश्चात ट्रॉफी का अनावरण किया। विपणन प्रबंधक दिनेश तनानियां भी उपस्थित रहे। क्लब के सचिव हिमाशुं भारद्वाज ने प्रतियोगिता के आयोजन के स ंबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि 23 फरवरी को खेला जायेगा। शुक्रवार को तीन मैच खेले गये। प्रथम मैच जीवन आनंद एवं जीवन शांति के बीच खेला गया। जिसमें जीवन शांति ने जीवन आनंद को हराया। इस मैच में जीवन आनंद के अजय शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। जीवन शा ंति के अशोक आर्य ने तीन विकेट लिये। द्वितीय मैच जीवन अमर व जीवन शिरोमणी के बीच हुआ। जिसमें जीवन अमर 28 रनों से जीता। जीवन अमर के मुकेश टाक ने तीस महत्वपूर्ण रन बनाकर अपनी टीम को जीताया। तीसरा मैच जीवन आनंद व जीवन अमर में मध्य हुआ। जिसमें जीवन अमर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीवन आनंद को 8 विकेट से मात दी। मैचों का आंखो देखा हाल अनिल टूटेजा व आलोक गोस्वामी ने सुनाया। मैच अम्पायरिंग सुनील आचार्य,स्कोरर की भूमिका राकेश जोशी,दीपक विजयवर्गीय व हिमाशुं भारद्वाज ने निभाई।

Join Whatsapp 26