Gold Silver

बीच सड़क पर 31 लाख लूट ले गए बदमाश, चलती स्कूटी से युवक को गिराया, चाकू मारे

खुलासा न्यूज। कोटा में एक युवक से दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। युवक जितेंद्र (34) स्क्रैप व्यापारी विनय गोयल के यहां काम करता था। विनय के कहने पर वह मोबाइल व्यापारी नितेश जिंदल के पास 31 लाख रुपए लेने आया था। रुपए लेकर स्कूटी पर वापस जा रहा था। रास्ते में बदमाशों ने चलती स्कूटी से युवक को गिरा दिया। फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना गुमानपुरा थाना इलाके की है। फिलहाल युवक से पूछताछ चल रही है। एडिशनल एसपी, डीएसपी और सीआई मौके पर पूछताछ में जुटे हैं।

दरअसल, जिंदल सेल्स नाम से मोबाइल एसेसरीज की गुमानपुरा (मोबाइल मार्केट) में दुकान है। दोपहर में दुकान मालिक के पास स्क्रैप व्यापारी का कर्मचारी जितेंद्र 31 लाख रुपए लेने आया था। जितेंद्र रुपए लेकर लौट रहा था। करीब साढ़े तीन बजे रास्ते में पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने चलती स्कूटी से युवक का बैग छीना। छीना-झपटी में युवक नीचे गिर गया। उसने बैग नहीं छोड़ा। बदमाशों ने उस पर हमला किया। करीब 20-30 सेकेंड तक युवक ने बदमाशों का मुकाबला किया। आखिर में बदमाश बैग छीनकर भाग गए।

घायल जितेंद्र ने बताया कि वह गुमानपुरा रावतभाटा रोड से आ रहा था। रास्ते में दो बाइक पर 6 बदमाश आए। उन्होंने पीछे से गर्दन पकड़ी और चाकू मारे। इसके बाद रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पिस्टल और चाकू की नोक पर लूट की वारदात की। संभावना जताई जा रही है कि बदमाश लंबे समय से रैकी कर रहे थे। बदमाशों को पता था कि व्यापारी का कर्मचारी पैसा लेकर आ रहा है। इतनी बड़ी रकम मोबाइल व्यवसायी के पास कहां से आई। इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

Join Whatsapp 26