लिंक पर क्लिक करते ही खाते से लाखो रूपये पार

लिंक पर क्लिक करते ही खाते से लाखो रूपये पार

बीकानेर। बैंक के कस्टमर केयर से फोन पर बात करने के बाद अगर वह आपको मोबाइल पर कोई लिंक भेजे तो उसे क्लिक नहीं करें। ओटीपी भी नहीं बताएं। ऐसा करने से आपके बैंक खाते में जमा राशि निकल सकती है। कुछ ऐसा ही फ्रॉड सुथारों की बड़ी गुवाड़ निवासी श्रीनारायण पुरोहित के साथ हुआ। उसने गूगल पर लिखे बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर केयर नंबर पर बात की तो उसने मोबाइल पर एक लिंक भेजा। जिसे क्लिक करने पर श्रीनारायण पुरोहित के बैंक खाते से एक लाख रुपए निकल गए।

हैरानी की बात यह है कि पुरोहित ने अपने साथ हुई साइबर धोखाधड़ी की शिकायत साइबर थाने में भी कर दी, लेकिन शिकायत करने के तीन दिन बाद भी बैंक खाते से रुपए निकलने बंद नहीं हुए। पहले ट्रांजेक्शन से 95 हजार तथा दूसरे से से पांच हजार रुपए निकले हैं।
गूगल के नंबरों पर भरोसा नहीं करें
सुथारों की बड़ी गुवाड़ निवासी श्रीनारायण पुरोहित ने बताया कि उसके बैंक खाते से रुपयों की कटौती हो रही थी। जिसके बारे में उसने गूगल पर लिखे बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर केयर नंबरों पर संपर्क किया। कस्टमर केयर ने कहा कि उसे एक लिंक भेज रहे हैं, जिसे क्लिक करने पर आपकी कटौती के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
उल्लेखनीय है कि साइबर ठगों ने ठगी के नए-नए तरीके निकाल लिए हैं। वे मिलने-जुलते बैंक या नामी-गिरामी कंपनी के नाम की वेबसाइट बना लेते हैं, जिसे गूगल पर कस्टमर केयर नंबर भी डाल देते हैं। कस्टमर केयर नंबरों पर फोन करने पर वे उसे अपनी जाल में फंसा लेते हैं। ॉ
झारखंड में बैठे शातिर बदमाश
साइबर ठगी के शिकार श्रीनारायण पुरोहित ने बताया कि साइबर थाने से मिली जानकारी के अनुसार उसके बैंक खाते से झारखंड में बैठे साइबर ठगों ने रुपए निकाले हैं। बदमाशों ने उसके बैंक खाते से दूसरे बैंक खातों में रुपए ट्रांसफर करने के बाद एटीएम ट्रांजेक्शन कर रुपए निकाल लिए। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।

Join Whatsapp 26