[t4b-ticker]

बीकानेर से बड़ी खबर- पुलिस ने दबिश देकर पकड़ी अवैध हथकड़ शराब, आरोपी को दबोचा

– सैकड़ों लीटर लाहण नष्ट किया व आरोपी को किया गिरफ्तार
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आईजी जोस मोहन के निर्देश पर जिला पुलिस विशेष टीम व श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने दबिश देकर अवैध हथकड़ शराब जब्त की गई। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार डीएसटी टीम के प्रभारी रमेश सर्वटा पुलिस निरीक्षक व टीम सदस्यों द्वारा संकलित आसूचना के आधार पर सउनि पप्ूराम   पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ ने मय जाप्ता के मुताबिक इत्तला के मुल्जिम बालूसिंह पुत्र बहादुरसिंह राजपूत गांव पुन्दलसर के मकान पर दबिश देकर 175 लीटर अवैध हथकड़ शराब भट्टी सहित जप्त की।

Join Whatsapp