जेईई एडवांसड में सिंथेसिस का उत्कृष्ट परिणाम

जेईई एडवांसड में सिंथेसिस का उत्कृष्ट परिणाम

खुलासा न्यूज बीकानेर। सिंथेसिस के प्रबंधक निदेशक मनोज कुमार बजाज ने बताया की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड के घोषित परिणामों में बीकानेर के सिंथेसिस संस्थान का परिणाम उत्कृष्ट रहा। संस्थान के छात्र हर्ष छपेरा ने कक्षा 12वीं के साथ जेईई एडवांसड में अपनी श्रेणी में ऑल इंडिया रैंक 2106 प्राप्त की है। इनकी माता आशादेवी छपेरा गृहणी है। इस वर्ष जेईई एडवांसड में ओबीसी एनसीएल में 77, जनरल ईडब्ल्यूएस में 77, एससी व एसटी में 43 अंक कट ऑफ रही है। देश के 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी, 33 जीएफटीआई की 54477 सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी। काउंसलिंग प्रक्रिया 6 राउण्ड में संपन्न होगी। विद्यार्थियों को 19 से 28 जून के मध्य रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग करनी होगी, जिसमें उपरोक्त कुल 116 संस्थानों की 700 से अधिक ब्रांचों को प्राथमिकता सूची में भरना होगा। यह सम्पूर्ण काउंसलिंग प्रक्रिया 28 जुलाई तक चलेगी।

Join Whatsapp 26