
बिपरजॉय को अलविदा, सूर्य ने दिखाया अपना रूप, जिले में यहां हुई बारिश





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बिपरजॉय को अलविदा कहने के साथ ही बीकानेर में सूर्य ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। वहीं श्रीडूंगरगढ़ के कुछ गांवों में बारिश हुई है। इसे बिपरजॉय तूफान का अंतिम असर माना जा रहा है। बीकानेर में बीते चौबीस घंटे में तापमान बढ़कर 39.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। तूफान की बारिश के बाद तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। न सिर्फ दिन में बल्कि रात में भी तापमान में बढ़ोतरी हुई है। रविवार की रात बीकानेर में न्यूनतम पारा 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। हालांकि रात का पारा भी पिछले दिनों की तुलना में कुछ कम है।
जोधपुर की तुलना बीकानेर में कम हुई बारिश
बिपरजॉय तूफान का असर बीकानेर में दो दिन तक देखने को मिला। हालांकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर की तुलना में बीकानेर में बहुत कम बारिश हुई। यहां से ज्यादा बारिश नागौर में भी हुई। बीकानेर के भी नागौर से सटे गांवों चरकड़ा, नोखा गांव, नोखा कस्बे में भी तूफान के कारण झमाझम बारिश हुई। सत्रह को तेज बारिश हुई लेकिन 18 जून को सामान्य रिमझिम कुछ एरिया में हुआ। वहीं इसी दिन रात को बीकानेर शहर में जमकर बादल बरसे। तापमान में इसका असर साफ नजर आया।


