
महानंद तालाब की आगोर को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग





शिक्षा मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल
खुलासा न्यूज, बीकानेर। महानंद तालाब की आगोर को अतिक्रमण मुक्त करने, यहां हुए अवैध निर्माण से अवगत करवाने तथा तालाब के आगोर को सुरक्षित करने के उद्देश्य से सोमवार को महानंद ट्रस्ट और परिवार के प्रतिनिधियों ने शिक्षा मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला से मुलाकात की।
यह प्रतिनिधिमंडल धरणीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष नंद कुमार आचार्य के नेतृत्व में मिला और महानंद तालाब के आगोर क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण के बारे में बताया। श्री नारायण आचार्य ने बताया कि आगोर क्षेत्र में कब्जे होने के कारण बरसाती पानी तालाब तक नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की। इस दौरान महानंद ट्रस्ट के सुरेश कुमार आचार्य, श्री नारायण आचार्य, शिवकुमार आचार्य, गणेश आचार्य तथा सुखदेव आचार्य आदि मौजूद रहे। सभी ने महानंद मंदिर परिसर में विधायक निधि से दस लाख रुपए विकास कार्यों के लिए स्वीकृत करने पर शिक्षा मंत्री का आभार जताया।


