
मोटर चालू करते समय महिला को लगा करंट, एक साल पहले हुई थी शादी





खुलासा न्यूज। चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के वार्ड 42 में पानी की मोटर चालू करते समय विवाहिता को करंट का झटका लगा। करंट लगते ही विवाहिता बेहोश हो गई और नीचे गिर गई। परिजन उसको गंभीर हालत में निजी वाहन से सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर रतनगढ़ थाने से एएसआई राजेन्द्र सिंह अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार रतनगढ़ के वार्ड 42 की रहने वाली साकिरा (20) सोमवार दोपहर अपने घर में पानी की मोटर चालू कर रही थी। इस दौरान बिजली के बोर्ड में मोटर की पिन लगा रही थी, तभी उसको बिजली का झटका लगा और वह बेहोश होकर गिर गई। इस दौरान उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और उसके गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। एएसआई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि परिवार के लोगों ने बताया कि साकिरा की शादी को 1 साल भी पूरा नहीं हुआ था और वह गर्भवती भी थी। पुलिस ने विवाहिता के पीहर फतेहपुर भी उसकी मौत की जानकारी दी। पीहर पक्ष के लोगों के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने विवाहिता के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।


