युवक के किडनैप के मामले में पुलिस ने आरोपी को कोलायत से दबोचा

युवक के किडनैप के मामले में पुलिस ने आरोपी को कोलायत से दबोचा

नागौर। नागौर की पांचौड़ी थाना पुलिस ने एक युवक के किडनैप के मामले का 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बीकानेर के कोलायत से चार आरोपियों हनुवंतसिंह, भूराराम, नखतसिंह और खेताराम को गिरफ्तार किया।
वहीं वारदात में प्रयुक्त एक कार और बाइक भी बरामद की गई। मामले के अनुसार 16 जून को नैणाउ थाना पांचौड़ी रहने वाले सोहनराम पुत्र हरचन्दराम ने एक रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया था कि उनके भाई पप्पूराम (25) पुत्र हरचन्दराम नागौर फलौदी रोड़ सरहद निम्बोला से 2-3 अज्ञात व्यक्ति एक कार में अपहरण कर ले गए।
दो टीमें जोधपुर-बीकानेर रवाना हुईं
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की।पुलिस की दो टीमें गठित कर कोलायत जिला बीकानेर और फलौदी जिला जोधपुर रवाना की गईं। अपहृत के सांखला थाना कोलायत में बंधक बनाए जाने की सूचना थी।
इस पर टीम ने कोलायत पुलिस के सहयोग से अपहृत पप्पूराम को सांखला से आरोपियों के कब्जे से मुक्त करवाया लिया।
दूसरी टीम ने अन्य आरोपियों हनुवंतसिंह और नखतसिंह को वारदात में प्रयुक्त कार के साथ फलौदी पुलिस के सहयोग से फलौदी से डिटेन किया। अपहृत के संबंध में आरोपियों को सूचना देकर सहयोग करने वाले आरोपी खेताराम को भी डिटेन किया।
पप्पूराम का भाई कोलायत से महिला को भगा लाया था
दरअसल, प्रकरण में अपहृत पप्पूराम के भाई गणेश आरोपी भूराराम के बड़े भाई गंगाराम की पत्नी को सांखला थाना कोलायत से भगा ले गया था, जिस पर थाना कोलायत में गुमशुदगी दर्ज हुई थी। उक्त गुमशुदगी में पुलिस ने महिला को दस्तयाब किया और उसकी इच्छा के अनुसार मामले का निपटारा किया था।
वर्तमान में महिला गणेश के साथ ही रह रही है। घटना के बाद प्रकरण के परिवादी पक्ष से बदला लेने के लिए आरोपियों ने पप्पूराम को किडनैप कर लिया। आरोपी हनुवन्तसिंह और भूराराम रिश्ते में जीजा साला है। वहीं आरोपी नखतसिंह,हनुवंतसिंह का रिश्तेदार है। ऐसे में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू की।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |