होटल पर खाना खाने गए दोस्तों पर हमला,3 युवक घायल, शोर मचाने पर बदमाश फरार

होटल पर खाना खाने गए दोस्तों पर हमला,3 युवक घायल, शोर मचाने पर बदमाश फरार

अनूपगढ़। अनूपगढ़ के उपकारागृह रोड पर स्थित नई मिस्त्री मार्केट में रविवार देर रात होटल में खाना खाने गए तीन दोस्तों पर 15-20 लोगों ने हमला कर दिया। हमले में तीनों दोस्त घायल हो गए। घायलों को कुछ लोगों के द्वारा अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया। सूचना पर हेड कांस्टेबल पदम सिंह और हेड कांस्टेबल नरेंद्र मौके पर पहुंचे। घायलों ने बताया कि हमलावरों के पास दो पिस्टल भी थे।
रमनदीप सिंह(22) पुत्र राजेन्द्र सिंह ने बताया कि उसका भाई अवतार सिंह अपने दोस्त प्रवीण (28) पुत्र भगवान दास निवासी वार्ड 19, विनोद चौधरी (28) पुत्र पेमाराम निवासी वार्ड 32 के साथ रविवार रात नई मिस्त्री मार्केट में स्थित मूनलाइट होटल पर खाना खाने के लिए गया था।
रमनदीप ने बताया कि रविवार रात्रि वह भी कुछ काम होने पर मूनलाइट होटल पर गया। मून लाइट होटल में ऊपर बने कमरे में चारों खाना खा रहे थे। उसी समय 5-7 व्यक्ति हथियार लेकर कमरे में आए। आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमलावर प्रवीण घसीटते हुए नीचे ले गए। होटल के बाहर पहले से ही 10-15 अन्य युवक भी खड़े थे और प्रवीण को नीचे ले जाते ही सभी प्रवीण को पीटने लग गए। हमलावरों के हाथों में धारदार हथियार लोहे की रॉड और दो पिस्टल भी थे। जब उन्होंने शोर मचाया तो हमलावर मौके से गाडिय़ों में फरार हो गए।
हेड कोस्टल पदम सिंह ने बताया कि अभी तक घायलों की ओर से कोई परिवाद नहीं दिया गया है, पुलिस अपराधियों को पकडऩे के लिए प्रयास कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |