
युवक ने फांसी लगाकर दी जान:ईंट भट्टे पर काम करता था युवक





श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के गांव सत्रह एमएल के ईंट भट्टे पर रविवार देर शाम एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक और उसके परिवार के सदस्य ईंट भट्ठे पर काम करते थे। इस दौरान किसी समय वह ईंटे भट्टे पर बने कमरे में गया और फंदा लगा लिया। कुछ समय बाद परिवार के लेागों ने उसे ढूंढा तो फंदे पर लटका मिला। मामले की जांच सदर थाना एसएचओ कुलदीप चारण कर रहे हैं।
युवक अमर कुमार पुत्र लखविंद्र पिछले कुछ समय से गांव सत्रह एमएल के ईंट भट्टे पर काम करता था। वह रविवार को अन्य दिनों की तरह काम पर आया। वह सुबह से कामकाज में जुट गया। इस दौरान देर शाम वह नजर नहीं आया। भट्टे पर ही काम कर रहे उसके परिवार के लोगों ने उसे ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला। कुछ देर बार भट्टे पर बने कमरे में देखा तो वह फंदे पर झूलता मिला।
इस संबंध में मृतक के चाचा इंद्र यादव पुत्र सूबेलाल ने रविवार रात रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में परिजनों से पूछताछ भी की लेकिन आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। परिजनों ने युवक की मौत की जानकारी तो दी लेकिन सुसाइड करने के कारणों के बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।


