
केजरीवाल बोले- राजस्थान में सरकार में आए तो 300 यूनिट बिजली मुफ्त, हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक खुलेगा





खुलासा न्यूज। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान की गहलोत सरकार और भाजपा को जमकर घेरा और अपनी उपलब्धियां गिनाईं। केजरीवाल ने कहा कि सरकार में आने पर राजस्थान में आम आदमी पार्टी हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक खुलवाएगी। हर घर में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी। श्रीगंगानगर में सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, हमारे आने के रास्ते में हर जगह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के होर्डिंग लगा रखे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि यदि गहलोत पांच साल काम कर लेते तो यह नीच हरकत नहीं करनी पड़ती। मेरी पहली सभा जितनी बड़ी है, उतनी बड़ी रैली गहलोत ने पूरे पॉलिटिकल करियर में नहीं की। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस ने मिलकर भ्रष्टाचार किया है। बेचारा सचिन पायलट रो-रोकर मर गया, लेकिन गहलोत कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। कहते हैं कि वसुंधरा मेरी बहन लगती है। केजरीवाल ने कहा, हम भगत सिंह के चेले हैं, ये मनीष सिसोदिया, भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को भी जेल भेज देंगे तो क्रांति रुकेगी नहीं। मेरा एक ही सपना है कि भारत को दुनिया का नंबर 1 देश बनाएंगे। मुझे युवाओं का साथ चाहिए।
मैं पढ़ा-लिखा इसलिए दोनों पार्टियां मुझसे चिढ़ती हैं
मेरे पास प्लान है, पढ़ा-लिखा हूं, इंजीनियर हूं, आईआरएस रहा हूं, इसीलिए भाजपा-कांग्रेस वाले चिढ़ते हैं मेरे से। उनकी डिग्री फर्जी है। 10 साल में हम देश को नंबर वन बना सकते हैं। 10 साल के अंदर हम देश से गरीबी दूर कर सकते हैं, मेरे पास इसका पूरा प्लान है। पेपर लीक पर केजरीवाल ने कहा कि इनसे एक पेपर नहीं करवाए जा रहे। दिल्ली में 8 साल में एक पेपर लीक नहीं हुआ। पंजाब में नहीं हुआ। अगली बार वोट डालने जाओ तो पढ़े-लिखे लोगों को वोट देना, अनपढ़ लोगों को मत देना। दिल्ली और पंजाब से 50 साल आम आदमी पार्टी को कोई नहीं हिला सकता। राजस्थान में मौका दीजिए, आपका ऐसा दिल जीतेंगे कि 50 साल तक गहलोत-वसुंधरा याद नहीं आएंगे। अच्छी शिक्षा, अच्छी नौकरी, अच्छा इलाज सिर्फ केजरीवाल दे सकता है और कोई नहीं दे सकता। भ्रष्टाचार, गंदी राजनीति मुझे नहीं आती, मुझे सिर्फ काम करना आता है।
इंश्योरेंस का झुनझुना नहीं थमाएंगे
केजरीवाल ने कहा कि गहलोत ने राजस्थान में इंश्योरेंस चालू कर रखा है, लेकिन इंश्योरेंस के नाम पर भी बेवकूफ बनाया जा रहा है। इंश्योरेंस तो तब मिलेगा, जब एडमिट होंगे। एडमिट हुए बिना छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज की जरूरत होती है, जो राजस्थान में बहुत महंगा है। हम सरकार में आएंगे तो यह इंश्योरेंस का झुनझुना नहीं थमाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि 50 साल कांग्रेस ने राजस्थान में राज किया, 18 साल भाजपा ने किया, लेकिन काम किसी ने नहीं किया। हम तो अभी सरकार में नहीं आए हैं, उससे पहले काम करने लगे हैं। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने घोषणा की कि पंजाब से राजस्थान में अब बुड्ढा नाला का गंदा पानी नहीं आएगा। 600 करोड़ की लागत से काम करवाएंगे ताकि राजस्थान को साफ पानी मिले। केजरीवाल ने कहा कि ये लोग मनीष सिसोदिया को भ्रष्टाचारी बोलते हैं। जिस आदमी ने पूरे दिल्ली के स्कूलों को शानदार बना दिया, वर्ल्ड क्लास का बना दिया, जो सुबह 6 बजे उठकर स्कूलों का दौरा करने जाता था, क्या वो भ्रष्टाचार कर सकता है?


