संदिग्ध अवस्था में किशोरी की मौत

संदिग्ध अवस्था में किशोरी की मौत

बीकानेर। सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र के गांव साहूवाला के पास नर्सरी में एक गड्ढ़े में संदिग्ध अवस्था में एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि एक युवक अचेत अवस्था में मिला। सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी के शव को राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। वहीं बेहोश युवक को राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया यहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे यहां एपेक्स सूरतगढ़ मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। सदर थानाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि गुरुवार दोपहर तीन बजे गांव साहूवाला के पास नर्सरी के एक गड्ढ़े में एक किशोरी व एक युवक संदिग्ध अवस्था में पड़े थे। दोनों के मुंह से झाग निकला हुआ था। इस दौरान भेड़ चराने वाले व्यक्ति ने दोनों जनों को देखा और इसकी सूचना सदर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें संभाला तो किशनपुरा आबादी निवासी १६ वर्षीय किशोरी मृत अवस्था में थी। जबकि युवक अचेत अवस्था में था। उसे राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर श्रीगंगानगर रेफर कर दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |