
अपनी सास पर गर्म तेल डालकर घायल करने वाली बहु को पुलिस ने दबोचा





बीकानेर । अपनी सास पर खौलता सरसों का तेल उड़ेलकर घायल करने वाली बहू को जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी बहू सिमरन के खिलाफ उसके पति लतीफ पुत्र कादिर अली ने थाने में मामला दर्ज करवाया था।
एसएचओ महावीर प्रसाद बिश्नोई ने कहा कि परिवादी लतीफ ने 11 जून को रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी सिमरन ने उसकी मां हिदायत बानो पर 11 जून की सुबह करीब पांच बजे सरसों तेल गर्म कर उड़ेल दिया। जिससे उसकी मां करीब 54 प्रतिशत झुलस गई। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि लतीफ और सिमरन के बीच लंबे अर्से से मनमुटाव चल रहा है। ऐसे में सिमरन को डर था कि उसे उसका पति और ससुराल वाले मिलकर जान से मार देंगे। एसएचओ ने बताया कि इस प्रकरण की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |