
बीकानेर: आगे बदमाश, पीछे पुलिस, कैम्पर का टायर ब्लास्ट कर किया काबू





बीकानेर। शनिवार को एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की, तो उसने पुलिस जवानों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने करीब पांच किलोमीटर तक उसका पीछा किया। बाद में कैम्पर का टायर ब्लास्ट कर उसे काबू किया। नाल पुलिस को सूचना मिली कि अज्ञात व्यक्ति ने सरह नथानिया गोचर भूमि की दीवार को कैम्पर गाड़ी की टक्कर मार कर सात-आठ जगहों से तोड़ दिया है। नाल थाने के कार्यवाहक एसएचओ हंसराज टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां देखा कि गोचर की दीवार सात-आठ जगह से टूटी हुई थी। दो कैम्पर गाड़ियों के टायरों के निशान थे। टीम चूंगी चौकी पहुंची, तब एक बिना नंबरी गाड़ी आई, जिसके आगे लोहे के बम्फर लगे हुए थे। शीशों पर काली फिल्म लगा रखी थी। तब वहां मौजूद लोगों ने पुलिस टीम को बताया कि तोड़फोड़ करने वाली एक गाड़ी यह भी थी। पुलिस ने जब कैम्पर चालक रामसर हालपता शिव शक्ति गैस गोदाम बंगलानगर निवासी को रुकवाया, तो वह कैम्पर गाड़ी को भगाने लगा। उसने पुलिसकर्मियों को टक्कर मारने की कोशिश की। हंसराज व उनकी टीम ने उसका पीछा शुरू किया। हंसराज ने मुक्ताप्रसाद थाना एसएचओ अरविन्द भारद्वाज को इसकी सूचना दी। नाल व मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने पूगल रोड पर गोली चलाकर कैम्पर गाड़ी का टायर बलास्ट कर दिया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई।


