
इन जिलों में आने वाली है 4 घंटों तक लगातार तेज बारिश, पढ़ लें मौसम विभाग की ये चेतावनी





जयपुर। चक्रवाती तूफान Biparjoy कुछ कमजोर होकर कच्छ के रण से राजस्थान के रेगिस्तान तक पहुंच गया। बाड़मेर और जालोर के रास्ते आए बिपरजॉय ने जालोर जिले में सबसे ज्यादा नुकसान किया। नुकसान के बाद रात को जालोर प्रशासन ने सेना बुला ली। तूफान में तेज हवा से ज्यादा बरसात हुई। बाड़मेर में शुक्रवार रात 2 बजे बाद तूफानी हवा शुरू हुई और साथ में बारिश की रिमझिम भी। यह सिलसिला शनिवार रात चलता रहा। बाड़मेर के सिवाना में तेज बरसात के चलते एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए भेजी गई है। बाड़मेर के चौहटन में 10.31 इंच से अधिक बरसात दर्ज की गई। माउंट आबू में 9 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है, जबकि जालोर के रानीवाड़ा क्षेत्र में 5 इंच बारिश हुई। वहीं बाड़मेर में तापमान गिरकर 26.5 डिग्री पर पहुंच गया। जालोर के रानीवाड़ा क्षेत्र में सबसे ज्यादा तबाही हुई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे तक भारी से अति भारी बारिश और तूफानी हवा का दौर जारी रहने के आसार हैं। वहीं सिरोही और पाली में जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। बाडमेर, जालौर, सिरोही, पाली, जोधपुर, नागौर, जिलों में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से तेज वर्षा का दौर आगामी 3-4 घंटों तक जारी रहने की संभावना और भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से तेज हवाएं भी चल सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं कच्चे घरों, दीवारों, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। निचले स्थानों पर जल भराव हो सकता है। ऐसे में मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें। बेवजह घर से बाहर ना निकलें और नदी नालों से दूर रहें। बीकानेर, अजमेर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। विभाग के अनुसार 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से तेज हवाएं भी चल सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं।


