[t4b-ticker]

सरकार ने 11 IPS अधिकारियों किया तबादला, इस अधिकारी का तबादला बना चर्चा का विषय

खुलासा न्यूज। राजस्थान में एक बार फिर तबादला सूची जारी की गई है। आज फिर राज्य सरकार ने 11 आईपीएस के तबादले कर दिए। जिस लिस्ट में 3 एडीजी, 2 आईजी, 1 डीआईजी दो पुलिस अधीक्षक सहित तीन विशेषाधिकारी को बदला है। सरकार ने वीके सिंह का हालही में तबादला किया था, लेकिन फिर से वीके सिंह का ट्रांसफर होना चर्चा में बना हुआ है। वीके सिंह को एडीजी ट्रैफिक से हटाकर सरकार ने एडीजी साइबर क्राइम में लगाया, लेकिन आज फिर तबादला सूची जारी कर वीके सिंह को एडीजी टेलिकम्युनिकेशन में लगा गया।

Join Whatsapp