नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले शिक्षा विभाग की जिला रैंकिंग में बीकानेर टॉप टेन में

नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले शिक्षा विभाग की जिला रैंकिंग में बीकानेर टॉप टेन में

 

*बीकानेर।* नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले शिक्षा विभाग की जिला रैंकिंग में बीकानेर की पोजीशन में सुधार हुआ है। पिछले दो माह पहले तक 24वें स्थान पर रहा बीकानेर फिर से टॉप टेन की सूची में आ चुका है।
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर मई माह के डाटा के आधार पर जारी रैंकिंग में बीकानेर 43.53 के इसको के साथ प्रदेश में आठवें पायदान पर है। ‌ 52.85 के साथ जैसलमेर राज्य में नंबर वन की पोजीशन पर है। वही जालौर 25 स्कोर के साथ सबसे अंतिम पायदान पर पहुंच चुका है। बीकानेर संभाग में बीकानेर पहली पोजीशन पर है। 32.27 स्कोर के साथ हनुमानगढ़ 14वें और 32.50 स्कोर के साथ श्रीगंगानगर 21वीं पोजीशन पर पहुंचा है। प्रदेश के सभी जिलों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से हर महीने सरकारी स्कूलों की ऑनलाइन रैंकिंग तय की जाती है। अंतिम तीन स्थानों पर रहने वाले उदयपुर, सिरोही और जालौर जिलों की रैंकिंग में सुधार के लिए सघन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।

*इन बिंदुओं के आधार पर तय होती है रैंक*

शाला दर्पण पोर्टल पर नामांकन वृद्धि, आधार लिंकेज, बिजली, पानी, शौचालय, खेल मैदान, परीक्षा परिणाम, कर्मचारियों की संख्या, बेसिक प्रोफाइल, विद्यालयों में उपलब्ध संसाधन, सुविधाएं, सेवा रिकॉर्ड, छात्रवृत्ति योजना इत्यादि बिंदुओं के आधार पर हर माह राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से जिलो की रैंकिंग निर्धारित की जाती है।
बीकानेर की रैंकिंग में सुधार हुआ है। प्राथमिकता से इस संबंध में मॉनिटरिंग की जा रही हैं। जिन फैक्टर्स में सुधार की जरूरत है उन पर फोकस किया जा रहा है। गजानंद सेवक, एडीपीसी, समग्र शिक्षा

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |