
रुपए छीनने व मारपीट करने का वीडियो वायरल करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया





बीकानेर। । नोखा के जैन चौक में दुकान से घर जाते एक युवक को रोककर मारपीट करने, रुपए छीनने और घटना का वीडियो वायरल करने के दो आरोपियों को पुलिस ने तीन महीने बाद गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका था।
पुलिस से मिली रिपोर्ट के मुताबिक नोखा में वार्ड नंबर नौ निवासी अशोक साड़ी की दुकान में काम करता है। वह छह मार्च को दुकान से घर जा रहा था तब रास्ते में जीतू भार्गव, अनिल भार्गव, सुरेश लखारा, प्रदीप सारस्वत सहित पांच-छह अन्य लडक़ों ने रोककर मारपीट की।
जेब से 20 हजार रुपए निकाल लिए। मोबाइल छीना और पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। साथ ही कहा, पुलिस को बताया तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। नोखा थानाधिकारी ईश्वरचंद्र की अगुवाई में गठित टीमों ने इस मामले में एक आरोपी जितेन्द्र को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब असलम और सुरेश लखारा को गिरफ्तार किया गया है।


