
बीकानेर: बच्ची की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, पीबीएम प्रशासन अलर्ट मोड पर






बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में चूरू से इलाज के लिए आई एक बच्ची की मौत पर परिजनों ने आज सुबह हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने बच्ची के इलाज में कोताही बरती। अगर समय रहते बच्ची की केयर हो जाती तो बच्ची को बचाया जा सकता था। यह हंगामा तब हुआ जब पीबीएम अस्पताल में प्रशासनिक अधिकारी व राजस्थान सरकार के मंत्री कार्यक्रम के सिलसिले में पहुंचे हुए थे। परिजनों के हंगामे को देखते हुए पीबीएम प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। प्राचार्य डॉ.गुंजन सोनी ने कहा कि मरीजों के इलाज में कोताही बरतने का सवाल ही नहीं होता है। फिर भी वे अपने स्तर पर सारे मामले को देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीती रात चूरू से रेफर होकर बच्चा अस्पताल में भर्ती हुए एक बच्ची के निधन पर उनके परिजनों द्वारा पीबीएम अस्पताल में चिकित्सा सेवा में कमी की लापरवाही का लगाया जा रहा आरोप निराधार है, पीबीएम अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ बड़ी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्य का पालन करते हैं, इस मामले में भी मरीज को समय रहते आईसीयू में शिफ्ट करवा दिया गया था, नर्सिंग स्टाफ द्वारा उनको भी डॉक्टर द्वारा निर्धारित उपचार प्रदान किया गया, उसके उपरांत उसकी डेथ होने पर परिजनों द्वारा ऐसे आरोप लगाना अनुचित है, मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए चिकित्सालय प्रशासन सदैव प्रतिबद्ध है और रहेगा।


