Gold Silver

बीकानेर: ट्रैक्टर की चपेट में आने से होमगार्ड की मौत

बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र के बरांव गांव के समीप मोड़ के पास एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत हो गई। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि देर रात स्कूटी से सवार होकर के होमगार्ड के जवान कहीं जा रहे थे कि एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गए । जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं उनके पुत्र जो जखनी गांव के पास अपने पिता के आने का इंतजार कर रहा था। लेकिन पुत्र को इंतजार के बदले उन्हें अपने पिता के सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना पाकर ही वह घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से वह अपने पिता सुरेंद्र कुमार सिन्हा को नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इसकी सूचना नोखा थाना को दी गई। जिसे नोखा पुलिस ने पहुंच कर घटना की विस्तृत जनकारी ली। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया।

Join Whatsapp 26