
डोडा पोस्त की सप्लाई के लेकर आये दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे






बीकानेर। पंजाब से डोडा पोस्त की सप्लाई लेने के लिये लूणकरणसर आये दो तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा। जानकारी के अनुसार पुलिस को इत्तला मिली थी कि पंजाब के दो जने कस्बे में डोडा पोस्त के किसी ठिकाने से सप्लाई लेने के लिये आये हुए है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में दोनों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी। इस दौरान कस्बे के मिस्त्री मार्केट में पीठ पर बेग लादे जा रहे संदिग्ध शख्स को रोककर उसके बेग की तलाशी ली तो उसमें पांच किलो डोडा पोस्त बरामद हो गया। गिरफ्त में आया आरोपी गुरूदीप सिंह उर्फ काका पुत्र स्व. भजन सिंह पंजाब के जिला भटिण्डा का निवासी है। इसी तरह कस्बे के हाइवे पर सरकारी कॉलेज के पास दबिश देने पहुंची पुलिस ने मौके पर छुपने का प्रयास कर रहे शख्स को हिरासत में लेकर उसके बेग की तलाशी ली तो उसमें छुपा रखा चार किलो डोडा पोस्त बरामद हो गया। गिरफ्त में आया आरोपी कर्मजीत सिंह उर्फ साधूसिंह पुत्र स्व. नत्था सिंह जटसिख पंजाब के जिला मोगा का रहने वाला है। बताया जाता है कि दोनों आरोपी एक साथ डोडा पोस्त की सप्लाई लेने के लिये लूणकरणसर आये थे, लेकिन पुलिस की भनक लगने के बाद अलग अलग हो गये। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


