
चिरंजीव लाल डागा बने मानव अधिकार सामाजिक कल्याण संघ बीकानेर के तहसील सचिव






खुलासा न्यूज़ । आज मानव अधिकार सामाजिक कल्याण संघ के संस्थापक उषा कंवर के आदेशानुसार कार्यकारिणी विस्तार करते हुए चिरंजीव लाल डागा को बीकानेर तहसील सचिव पद पर नियुक्त किया गया …इस मौके पर संस्थापक उषा कंवर ने बताया की मानव अधिकार सामाजिक कल्याण संघ टीम पूरे प्रदेश में मातृशक्ति को बढ़ावा देने के लिए वह बालिकाओं की शिक्षा के सत्र में और पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए कार्य करती है


