
बीकानेर: बाजार में स्थित मिठाई के कारखाने में लगी आग, पहुंची पुलिस






बीकानेर। बाजारमें स्थित मिठाई के कारखाने में अचानक आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद आसपास के ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ के गांव मोमासर में मुख्य बाजार में स्थित एक मिठाई के कारखाने में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए व पुलिस के जवान भी तुरंत पहुंच गए। जानकारी के अनुसार बाजार में स्थित सत्तासर निवासी सांवरमल शर्मा के मिठाई के कारखाने में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है और घी तेल के अतिरिक्त कोई नुकसान नहीं हुआ है। मुख्य बाजार में कारखाना होने के कारण तुरंत लोग पहुंच गए व आग बुझाने के त्वरित प्रयास हो सकें।


