100 यूनिट मुफ्त बिजली से उपभोक्ताओं में दौड़ा करंट

100 यूनिट मुफ्त बिजली से उपभोक्ताओं में दौड़ा करंट

बीकानेर. मुफ्त योजनाओं को लेकर भले ही देश में रेवड़ी कल्चर बनाम सोशल सिक्योरिटी की बहस छिड़ी हो। परन्तु लोगों को मुफ्त में मिलने वाली मासिक सौ यूनिट बिजली रास आ रही है। योजना के तहत अभी तक 50 यूनिट फ्री का ही लाभ मिल रहा है और शेष 50 यूनिट के लिए लोग महंगाई राहत शिविरों में कतारों में लग रहे हैं। अब लोग नए कनेक्शन लेकर इस योजना का लाभ लेने के लिए भी आतुर हैं। यह तथ्य जोधपुर विद्युत वितरण निगम के कार्यालयों में नए ग्रामीण बिजली कनेक्शनों के लिए जमा हो रही फाइलों के साथ बीकानेर शहर में बिजली कम्पनी के पास जमा हो रही नए कनेक्शनों की फाइलों से पता चलता है। राज्य सरकार ने पहले 50 यूनिट बिजली प्रत्येक घरेलू कनेक्शन पर फ्री कर रखी थी। इससे प्रत्येक उपभोक्ता को 300-350 रुपए का लाभ हो रहा था। अब सरकार ने 1 अप्रेल से 50 यूनिट बिजली और यानी कुल 100 यूनिट घरेलू कनेक्शन पर प्रत्येक महीने बिजली फ्री मिलने की योजना शुरू कर दी। पहले 50 यूनिट सीधे बिल में कम होकर आ रही थी। अब सरकार ने इसके लिए महंगाई राहत शिविरों में पंजीयन करवाना अनिवार्य कर दिया। एक तरह से योजना को सबके लिए की जगह एच्छिक कर दी। जो योजना का लाभ नहीं लेना चाहते, वह रजिस्ट्रेशन नहीं कराएंगे। बीकानेर शहर में बिजली आपूर्ति का कार्य संभाल रही बिजली कम्पनी बीकेईएसएल नए उपभोक्ताओं को कनेक्शन देती है। शहर में पुरानी हवेलियों, बाड़ों और भूखण्डों में एक साथ कई परिवार रहते हैं। सभी के लिए एक ही बिजली कनेक्शन है। कुछ ने अलग-अलग सब मीटर लगा रखे हैं, तो कुछ बिल को बराबर बांटकर भरते हैं। कुछ संयुक्त परिवार में होने से एक ही बिल को भरते हैं। शहर में कई तीन मंजिला आवासीय फ्लैट-कॉम्पलेक्स बने हुए हैं। यह कागजों में सामान्य आवासीय भवन है, लेकिन मकान मालिक ने अलग-अलग फ्लैट किराये पर दे रखे हैं। बिजली कनेक्शन एक ही होने से सभी किराएदारों के लिए सब मीटर लगा रखे हैं। ऐसे में बिजली के स्थाई शुल्क व चार्ज के मीटर किराया आदि एक ही लगता है। अब प्रत्येक बिल पर 100 यूनिट बिजली फ्री मिलने लगी है। ऐसे में हर कोई इसका फायदा लेना चाहता है। जिसके चलते अलग-अलग नए कनेक्शन करवाने लगे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |