
दो मोटरसाईकिल चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, सात मोटरसाईकिलें की बरामद





– पुलिस थाना सदर द्वारा मोटरसाईकिल चोरों के विरुद्ध की कार्रवाई
– मोटरसाईकिल चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
– सात मोटरसाईकिलें आरोपियों से कब्जे से की बरामद
– नशे की पूर्ति के लिए करते थे मोटरसाईकिल चोरी
खुलासा न्यूज, बीकानेर। बाइक चोरों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में सदर पुलिस टीम ने थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में की है। पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में जांच करते हुए विभिन्न तरीके की सूचनाओं को संकलन किया ओर आज खाजूवाला निवासी भारत पुत्र लाजपत विश्रोई, हनुमानगढ़ निवासी विवेक चौधरी पुत्र दीपचंद को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने सात बाइक भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिसमें मोटरसाईकिल चोरी की और घटनाएं खुलने की संभावना है।

