बीकानेर कलेक्ट्रेट परिसर का हनुमान बेनीवाल ने किया घेराव, बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ता, यह है मांग

बीकानेर कलेक्ट्रेट परिसर का हनुमान बेनीवाल ने किया घेराव, बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ता, यह है मांग

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन व रॉयल्टी के विरोध में बुधवार को आरएलपी पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बीकानेर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर घेराव किया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इक_े हुए हैं। इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कोलायत क्षेत्र में गुंडा राज हो गया, जहां प्रशासन की एक नहीं चलती। अवैध खनन और रॉयल्टी में यहां मंत्री का नाम आ रहा है। बेनीवाल ने कहा कि वे कोलायत क्षेत्र की जनता की समस्या को लेकर यहां पहुंचे और उन समस्याओं पर प्रशासन से बात करेंगे। दरअसल, आरएलपी पार्टी की ओर से आज कोलायत में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में क्षेत्र में अवैध खनन व रॉयल्टी का मुद्दा उठा। इस दौरान लोगों ने कहा कि इन मुद्दों से यहां की जनता परेशान है। जिसके बाद हनुमान बेनीवाल ने तुरंत मौके पर बीकानेर मुख्यालय का घेराव करने का ऐलान कर दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |