REET मेंस लेवल-2 हिंदी-संस्कृत का रिजल्ट जारी, दोगुना अभ्यर्थी को किया शॉर्टलिस्ट

REET मेंस लेवल-2 हिंदी-संस्कृत का रिजल्ट जारी, दोगुना अभ्यर्थी को किया शॉर्टलिस्ट

खुलासा न्यूज। शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मेंस) लेवल-2 हिंदी और संस्कृत विषय का रिजल्ट जारी हो गया है। इनमें हिंदी में 3176 और संस्कृत में 1808 पदों के लिए लगभग दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और जिला आवंटन के बाद इसी साल अगस्त महीने में मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हिंदी विषय के कुल 3176 पदों पर सिलेक्शन किया जाएगा। इनमें 2577 अभ्यर्थियों को नॉन टीएसपी, जबकि 599 अभ्यर्थियों को टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी। इसी तरह संस्कृत विषय के लिए प्रदेशभर में 1808 पदों पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन किया जाएगा। इनमें 1332 पदों पर नॉन टीएसपी जबकि 476 पदों पर टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी।

बता दें कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अब तक शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मेंस) लेवल-1 और लेवल-2 के सभी विषय का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इसी महीने से ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

इससे पहले लेवल-1 का रिजल्ट कर्मचारी चयन बोर्ड ने 26 मई को जारी कर दिया था। इसमें 21 हजार पदों के लिए कुल 41,546 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। वहीं लेवल-2 SST का रिजल्ट 2 जून को जारी किया गया था। इसमें 4712 हजार पदों के लिए दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है।

इसके बाद 7 जून को गणित और विज्ञान का रिजल्ट जारी किया गया था। जिसमें भी 7435 पदों के लिए दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। वहीं 9 जून को इंग्लिश के लिए 8782, उर्दू के लिए 806, पंजाबी के लिए 272 और सिंधी विषय के 9 पदों के लिए दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इनमें लेवल-1 और लेवल-2 के 3 पेपर में अब तक बोर्ड 14 सवाल डिलीट कर चुका है। वहीं इंग्लिश, उर्दू, पंजाबी और सिंधी, हिंदी और संस्कृत की आंसर की अब तक जारी नहीं की गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |