तूफान को देखते हुए जोधपुर डिस्कॉम आया अलर्ट मोड पर, अभियंताओं के मुख्यालय छोडऩे पर लगाई रोक

तूफान को देखते हुए जोधपुर डिस्कॉम आया अलर्ट मोड पर, अभियंताओं के मुख्यालय छोडऩे पर लगाई रोक

बीकानेर। अरब सागर से उठे तूफान बिपरजॉय के प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र में प्रभाव की आशंका के चलते जोधपुर डिस्कॉम ने सभी वृत्तों में अपने अभियंताओं को अलर्ट मोड पर ले लिया है। अधीक्षण अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपने यहां जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर बिजली जनित हर समस्या का तत्परता से समाधान करने की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
प्रबंध निदेशक प्रमोद टाक ने बताया कि तूफान के दौरान बिजली से संबंधित संभावित समस्याओं के समाधान के लिए जोधपुर डिस्कॉम के प्रयास पूरे हैं। अभियंताओं के साथ तकनीकी कार्मिकों को भी 19 जून तक अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये गये हैं। सक्षम अधिकारी की सहमत के बिना अभियंताओं के मुख्यालय छोडने पर भी रोक लगा दी गई है। तूफान के दस्तक के बाद कुछ स्थानों पर तेज हवाए चलने की आशंका तथा भारी बरसात के भी पूरे आसार है, जिससे बिजली तंत्र को भी नुकसान पहुंचने के आसार है। इसलिए आम नागरिकों को भी सतर्क व सजग रहने की आवश्यकता है।
टाक नेे अभियंताओं को निर्देशित किया है कि हमारी कोशिश रहनी चाहिए कि उपभोक्ताओं को इस दौरान बिजली संबंधी समस्याओं से परेशान ना होना पड़े। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि बिजली संबंधी किसी भी शिकायत के लिए सीधे कॉल सेंटर 1800-180-6045 पर सम्पर्क करें।
प्रबंध निदेशक ने उपभोक्ताओं के लिए की एडवाइजरी जारी
तूफान के दौरान बिजली के खंभे के पास और बिजली के तारों के पास खडे ना होने तथा घर के जानवरों को बिजली के खंभों से ना बांधने की एडवाइजरी दी गई है। बिजली बंद होने की स्थिति में सीधे कॉल सेंटर या अपने सहायक अभियंता कार्यालय में सम्पर्क करे। उपभोक्ता स्वयं किसी भी रूप में बिजली के तारों व उपकरणों को ना छुए और ना ही उसके सम्पर्क में आएं तथा जहां बिजली के टांसफार्मर स्थापित हैं, उनसे भी दूरी बनाकर ही रखें।
एडवाइजरी में नागरिकों को तूफान के दौरान विशेषकर अपने बच्चों का ध्यान रखने और उन्हें बिजली के खंभे व तारों के साथ बिजली संबंधी उपकरणों से दूरी बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त बिजली के तारों पर यदि कपडे सुखाने के लिए कोई तार आदि बांध रखा हो तो उसे तुरंत हटाने तथा यदि कहीं कोई तार या खंभा गिर गया है एवं उसमें करंट प्रवाहित हो रहा है तो इसकी सूचना तुरंत कॉल सेंटर पर देने के लिए निर्देशित किया गया है, जिससे किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |