एक करोड़ की लागत से बनेगा बीकानेर कल्चरल क्लब हाउस, यहां होगा निर्माण

एक करोड़ की लागत से बनेगा बीकानेर कल्चरल क्लब हाउस, यहां होगा निर्माण

बीकानेर. जयपुर के जवाहर कला केन्द्र की तर्ज पर बीकानेर में बीकानेर कल्चरल क्लब हाउस का निर्माण होगा। यह एक बीघा भूमि पर बनेगा। इस पर करीब एक करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस कल्चरल क्लब हाउस में पारंपरिक गीत, संगीत, नृत्य और लोक कलाओं के प्रशिक्षण, कार्यक्रम सहित सांस्कृतिक गतिविधियां होंगी। लोक कलाओं, पारंपरिक गीत-नृत्य, वाद्य यंत्रों के प्रशिक्षण के साथ-साथ इनके संरक्षण और संवर्द्धन से संबंधित गतिविधियां संचालित होंगी। न्यास सचिव यशपाल आहूजा के अनुसार जयपुर रोड स्थित वृन्दावन एन्क्लेव में फैसिलिटी की भूमि पर बीकानेर कल्चरल क्लब हाउस का निर्माण होगा। कॉलोनाइजर की ओर से योजना क्षेत्र में फैसिलिटी के लिए आरक्षित भूमि पर इसका निर्माण कार्य करवाया जाएगा। बीकानेर कल्चरल क्लब हाउस के निर्माण के लिए प्रस्ताव नगर विकास न्यास ट्रस्ट की बैठक में अनुमोदित हो चुका है। ले आउट प्लान अब तैयार होगा। बैठक में जिला कलक्टर ने इसके निर्माण में गहरी रुचि दिखाई व न्यास अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |