
नीट-यूजी रिजल्ट: तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र के बोरा वरुण टॉपर






नई दिल्ली। देश के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET-UG) 2023 का रिजल्ट मंगलवार रात जारी कर दिया गया है। तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती टॉपर रहे हैं। दोनों ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। नीट यूजी के रिजल्ट में इस बार दक्षिण का दबदबा रहा। टॉप-10 में 4 तमिलनाडु से हैं। पहले नंबर पर प्रबंजन जे के अलावा तीसरे नंबर पर कौस्तुभ बोरी, छठे नंबर पर सूर्या सिद्वार्थ एन और नौंवे नंबर पर वरुण एस तमिलनाडु के रहने वाले हैं। पंजाब की प्रांजल अग्रवाल 715 अंकों के साथ गर्ल कैटेगरी में टॉपर हैं। उनकी चौथी रैंक है। दूसरी महिला टॉपर आशिका अग्रवाल (11वीं रैंक) भी पंजाब से हैं। जयपुर के पार्थ खंडेलवाल 10वें नंबर पर रहे। टॉप-50 में 10 लड़कियां हैं। बीते साल 16 थीं।


