
बीकानेर: शोपीस बने सीसीटीवी कैमरे, जिला अस्पताल की सुरक्षा रामभरोसे






बीकानेर। जिलेभर में ग्रामीण अंचल के सबसे बड़े नोखा जिला अस्पताल में सुरक्षा की दृष्टि से कहने के लिए तो ढाई दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन इन कैमरों में रिकॉर्डिंग नहीं होने से ये शो-पीस बने हैं। सीसीटीवी कैमरों में महीनेभर से रिकॉर्डिंग नहीं हो रही है। ऐसे में मरीजों की सुरक्षा राम भरोसे ही चल रही है। ऐसा भी नहीं है कि अस्पताल प्रशासन इससे अनभिज्ञ हो, लेकिन उनके प्रयास नाकाफी है। जबकि जिला अस्पताल में नोखा सहित आसपास के गांवों से रोजाना बड़ी तादाद में मरीज इलाज कराने आते हैं। अस्पताल में तीसरी आंख का पहरा न होने के कारण मरीजों व परिजनों पर निगरानी नहीं हो पा रही है और चोरी की घटनाएं भी हो सकती हैं। इसको लेकर अस्पताल प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरुरत है। यह मुद्दा गत दिनों पत्रिका के मेरा शहर, मेरा मुद्दा अभियान के जनसंवाद कार्यक्रम में भी लोगों ने एसडीएम के सामने उठाया था। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को 24 घंटे चालू रखने व उनकी रिकॉर्डिंग के लिए बिजली जाने की स्थिति में इनवर्टर से लाइन जोड़ी हुई थी। बाद में इस इनर्वटर से ओटी सहित कुछ अन्य स्थानों पर बिजली आपूर्ति लाइन के कनेक्शन जोड़ दिए गए, जिससे पुराना इनवर्टर लोड नहीं उठा पाता और हांफ कर बंद हो जाता है। ऐसे में सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग नहीं हो पा रही है।


