Gold Silver

कॉलेज के आगे दो पक्षों में झगड़ा : एक दूसरे की गाड़ी में की तोडफ़ोड़, क्षतिग्रस्त वाहनों को छोड़कर भागे

खुलासा न्यूज। बीकानेर संभाग के चूरू शहर की गवर्नमेंट लोहिया कॉलेज के सामने मंगलवार दोपहर दो पक्षों में जबरदस्त विवाद हुआ। दोनों पक्षों की और से एक दूसरे के साथ मारपीट की गई और दो गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की गई। अचानक से कॉलेज के सामने बीच सड़क हुए इस घटना के बाद एक बार तो हड़कंप मच गया। करीब दस मिनट तक हुए झगड़े के बाद कॉलेज के सामने लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। दोनों पक्षों में गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की होड़ मच गई। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना के एएसआई लक्ष्मण सिंह और आपणी सखी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्ष बीच सड़क गाड़ी छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बीच सड़क खड़ी दोनों गाडिय़ों को साइड करवाकर जाम खुलवाया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कार के आगे एक बोलेरा गाड़ी के ड्राइवर ने अपनी गाड़ी लगा दी। बोलेरो से दो से तीन युवक हाथों में लाठियां लेकर उतरे और कार में सवार युवक को नीचे उतार उसके साथ मारपीट करने लगे। वहीं कार में तोडफ़ोड़ करने लगे, जिसके बाद कार में सवार युवक ने अपना बचाव करते हुए विरोध किया और दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चली। पुलिस के आने की सूचना पर दोनों पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए।

Join Whatsapp 26