नहर में गिरा नील गायों का झुंड, कड़ी मशक्कत से लोगों ने निकाला बाहर

नहर में गिरा नील गायों का झुंड, कड़ी मशक्कत से लोगों ने निकाला बाहर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लूणकरणसर कंवरसैन पम्पिंग स्टेशन के पास मंगलवार को नहर में नीलगायों का झुण्ड को गिर गया। जिसकी सूचना पर बड़ी संख्या लोग मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने नील गायों को गले में रस्सी बांध कर व कान पकड़ कर निकाल लिया। कुछ गायें शोर-शराबा के कारण डर गई और आगे निकल गई। लोगों ने पकडऩे का भरसक प्रयास किया, लेकिन पकड़ में नहीं आई, उनको ढाई किलोमीटर दूर पीपेरा पम्पिंग स्टेशन नहर में ही लेकर आए और यहां बनी पगडंडी से से उनको बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह लगभग लोगों ने खेत जाते वक्त गायों को नहर में देखा। उन लोगों ने सोशल मिडिया पर नील गायों को बचाने के लिए नहर पर पहुंचने की अपील की। पीपेरा व आसपास से दो दर्जन से अधिक युवा मौके पर पहुंचे। तीन चार युवकों ने नहर में कूदकर नील गायों को गले में रस्सी बांध कर व कान पकड़ कर आदि किसी तरह चार नील गाय को काबू में किया और उसे बचा लिया। वहीं कुछ गाय शोर-शराबा से पकड़ में नहीं आई, उनको ढाई किलोमीटर दूर पीपेरा पम्पिंग स्टेशन नहर में ही लेकर आए और यहां बनी सीढिय़ों से उनको बाहर निकाला। नहर से बाहर निकालने के बाद नील गायें जंगल में भाग गई। लोगों ने बताया कि नील गाय फिसल कर बार-बार गिर रही थी। गिरने के कारण नील गाय के शरीर में काफी चोंटे आई है। शरीर के कई हिस्से से खून बह रहा था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |