Gold Silver

युवक पर पत्थर से बोला हमला

बीकानेर। गली से निकल रहे व्यक्ति पर पत्थरों से हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में तिलकनगर निवासी तोलाराम पुत्र किसनाराम जाट ने श्रवणङ्क्षसह,अमरजीतङ्क्षसह,अनिल उर्फ अजय,20-25 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना हल्दीराम प्याऊ के पास 11 जून की दोपहर को तीन बजे के आसपास की है।

Join Whatsapp 26