
रसद विभाग की टीम के अचानक छापे से मचा हडक़ंप






बीकानेर। जिले के नोखा तहसील में उस समय हडक़ंप मच गया जब अचानक रसद विभाग की टीम ने एक दुकान पर छापा मारा जिससे पूरे इलाके में हडक़ंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार मस्जिद चौक में अवैध गै रिफलिंग करने की शिकायत पर जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिस पर टीम मस्जिद चौक पहुंची तो मौके पर 4 घरेलू सिलेंडर, मोटर, कांटा और अन्य उपकरण मौजूद मिले जिसको टीम ने जब्त कर दिया। यह कार्य मालाराम प्रजापत द्वारा अवैध रुप से गैस रिफलिंग कर रहा था। जब्त सामग्री में यथ इंडेन एजेंसी चरकड़ा को सौंपे है। कार्यवाही में प्रवर्तन निरीक्षक योगेश कुमार के साथ कर्मचारी भी मौजूद थे।


