Gold Silver

रितिक बॉक्सर के गुर्गे का कब्जा हटाने से डर रही थी ग्राम पंचायत, पुलिस ने तोड़ा अतिक्रमण

हनुमानगढ़. सरकारी भूमि पर कब्जे की मंशा से किए गए हिस्ट्रीशीटर के अतिक्रमण को जंक्शन पुलिस ने सोमवार को हटा दिया। गांव सतीपुरा में ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जा करने के लिए गैंगस्टर रितिक बॉक्सर के गुर्गे हिस्ट्रीशीटर मणीशंकर उर्फ मणिया उर्फ मणी सिंह (४६) पुत्र गुरदेव सिंह निवासी गांव सतीपुरा ने पशुओं को चारा डालने की ठाण बना रखी थी। उसकी नीयत सरकारी भूमि कब्जाने की थी। हिस्ट्रीशीटर होने के कारण ग्राम पंचायत भी उसके खिलाफ कार्रवाई करने में हिचकिचा रही थी। पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद जिला पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की नशे की तस्करी आदि से अर्जित आय से निर्मित सम्पत्ति की जानकारी जुटाई। इस दौरान पुलिस को पता चला कि मणिया उर्फ मणि सिंह ने सतीपुरा में सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा है।
एसपी सुधीर चौधरी के निर्देश पर सोमवार सुबह डीएसपी अरविन्द बेरड़ एवं जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। पशु चारे के लिए निर्मित ठाण को पुलिस ने कुछ ही समय में एक्सक्वेटर मशीन की मदद से तोडकऱ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर दिया। इस दौरान कोई विरोध नहीं हुआ। अतिक्रमण तोडऩे की कार्रवाई को लेकर एसपी सुधीर चौधरी ने एसपी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। जिले में अब तक करीब छह ऐसे अपराधपेशा लोगों की सूची बनाई है जिनकी सम्पत्ति आदि की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद नशे की तस्करी, सट्टे आदि अर्जित आय से अवैध रूप से बने मकान आदि तोडऩे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अभी जेल में मणिया
हिस्ट्रीशीटर मणीशंकर उर्फ मणिया उर्फ अभी जिला कारागृह में बंद है। जंक्शन पुलिस ने उसे ३० मई को गिरफ्तार किया था। रितिक बॉक्सर को हनुमानगढ़ के व्यापारियों आदि के मोबाइल नम्बर मणीशंकर ही उपलब्ध करवा रहा था। मोबाइल नम्बर मिलने के बाद रितिक बॉक्सर व उसके गुर्गे व्हाट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगते थे।

Join Whatsapp 26