Gold Silver

शहर की इस कॉलोनी में आवंटित छात्रावासों का क्षेत्रवासियों ने किया विरोध

बीकानेर। स्वर्ण जयंती विस्तार योजना में आवंटित छात्रावासों के विरोध में सोमवार को कॉलोनी का एक प्रतिनिधि मंडल यूआईटी पहुंचा और छात्रावासों के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि कॉलोनी काटते समय कहा गया था कि कॉलोनी में सारी सुविधाएं मिलेगी, लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला। अब कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं के लिए छोड़ी गई जमीन पर सरकार व प्रशासन ने तीन अलग-अलग समाजों के छात्रावासों के लिए जमीन आवंटित कर दी। जिसको लेकर कॉलोनी के लोगों में भारी आक्रोश है। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि छात्रावासों की वजह से कॉलोनी में अशांति बनेगी, जिससे वहां कोई रह नहीं पाएगा। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि वे यहां से छात्रावास को हटाकर ही दम लेंगे, चाहे उन्हें सडक़ से लेकर जयपुर तक जाना पड़े। लोगों ने कहा कि कॉलोनी में जो भूमि है उस पर विद्यालय, अस्पताल, पार्क , सामुदायक भवन बनने चाहिए लेकिन सरकार व प्रशासन की मिलभगत से जो सुविधा की जमीन दी गई थी उसमें छात्रावास आरक्षित किये गये है। उन्होंने बताया कि अगर छात्रावास बनता है तो मुख्य मार्ग होने के कारण आना जाना दुर्लभ हो जायेगा और रहीयशी क्षेत्र में छात्राचास बनाना किसी भी रुप में उचित नहीं है।

Join Whatsapp 26