ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा रेलवे फाटक पर हुआ हादसा, पैसेंजर ट्रेन एक घंटे हुई लेट

ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा रेलवे फाटक पर हुआ हादसा, पैसेंजर ट्रेन एक घंटे हुई लेट

बाड़मेर । बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर बीती रात बड़ा हादसा टल गया। रेल इंजन शंटिंग के दौरान इंजन पटरी से उतर गया। इसके बाद रेलवे कर्मचारियों में हडक़ंप मंच गया। आनन-फानन में मैकनिक व इंजीनियर टीम को बुलाया गया। करीब एक घंटे बाद इंजन को वापस पटरी पर चढ़ाया गया। बाड़मेर-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन भी एक घंटे लेट हो गई। हालांकि रेलवे कर्मचारी इसको लेकर कुछ भी बोल नहीं रहे हैं। दिन के समय मे नेहरू नगर फाटक से रेलवे स्टेशन के बीच दिन के समय भीड़ होती है। बड़ी संख्या में लोग रेल पटरियां क्रॉस करते हैं। देर रात होने के कारण लोगों की संख्या न के बराबर थी। इसकी वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
दरअसल, रविवार देर रात को रेल इंजन नेहरू नगर की तरफ शंटिंग हो रहा था। इस दौरान रेलवे फाटक पर इंजन पटरी से नीचे उतर गया। जब इसकी सूचना पायलट ने रेलवे कर्मचारी और अधिकारियों को दी उस समय हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारी मैकेनिक और इंजीनियर को लेकर पहुंचे।
करीब एक घंटे की मशक्कत और तकनीकी मदद से रेल इंजन को पटरी पर चढ़ाया गया। इसके बाद अधिकारियों और रेलवे इंजीनियर ने राहत की सांस ली। इस सबंध में रेलवे अधिकारियों और क्रक्कस्न पुलिस से संपर्क किया लेकिन इन्होंने कोई जानकारी शेयर नही की।
एक घंटे लेट हुई पैसेजर ट्रेन
मिली जानकारी के मुताबिक रात को बाड़मेर से जोधपुर की तरफ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब एक घन्टे लेट रवाना हुई। रेल इंजन पटरी से नीचे उतरने के पीछे क्या वजह रही है। इसका पता लगाने के लिए रेल के अधिकारी जांच में जुटे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |