
पशु चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए के भूखंड रिजर्व करने की मांग, सौंपा ज्ञापन






बीकानेर। अमरसिंहपुरा स्थित जीएडी के सरकारी लाल क्वार्टर्स काे डिस्टमेंटल करके खाली जमीन पर पशु चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सीनियर हायर सेकेंडरी बालिका स्कूल के लिए भूखंड रिजर्व करने की मांग की गई है। इसको लेकर सोमवार को हॉस्टल हटाओं संघर्ष समिति की ओर से संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में भूखंड रिजर्व करने की मांग की गई है। इसमें यह भी कहा गया की इनके यहां बनने से अमरसिंहपुरा, भुट्टाें का बास, पंजाब गिरान माेहल्ला, रानीसरबास, इंदिरा काॅलाेनी आदि क्षेत्र के जरूरतमंदाें काे सुविधा मिलेगी। इससे पहले रविवार को सुभाष पार्क में क्षेत्र के लोगों ने मीटिंग कर प्रस्तावित हॉस्टल का विरोध किया।


