Gold Silver

बीकानेर: अब पब्लिक पार्क भी ठेके पर देने की तैयारी, निजी फर्म करेगी मेंटिनेंस पैसा नहीं मिलेगा

बीकानेर। प्रशासन ने पब्लिक पार्क की सार-संभाल का जिम्मा निजी हाथों में देने की तैयारी कर ली है। इसके अलावा पार्क में वाहन खड़े करने पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा। पब्लिक पार्क में साफ-सफाई, सौन्दर्यीकरण और बंद पड़े फव्वारों की मेंटेनेंस का जिम्मा निजी हाथों में होगा। प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है और जल्दी ही ईओआई (इंस्ट्रक्शन ऑफ इंटरेस्ट) जारी कर दी जाएगी। वर्तमान में रोजाना हजारों लोग पब्लिक पार्क आते हैं, लेकिन टॉयलेट की व्यवस्था नहीं होने के कारण परेशानी होती है। खासकर महिलाओं को। इसे देखते हुए संबंधित फर्म पब्लिक पार्क की देखभाल के साथ ही प्रशासन की ओर से चिह्नित स्थानों पर टॉयलेट बनाएगी। बदले में प्राइवेट फर्म को चुनिंदा स्थानों पर विज्ञापन जारी करने की छूट दी जाएगी। अभी पब्लिक पार्क का केवल वही हिस्सा मेंटेनेंस के लिए निजी हाथों में दिया जाएगा जहां लोगों का आना-जाना रहता है। दूसरे चरण पार्क में की सूनी पड़ी जगहों को डेवलप किया जाएगा। पब्लिक पार्क में वाहन खड़े करने पर भी प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन की ओर से वाहनों की पार्किंग के लिए तुलसी सर्किल के पास गौशाला की जमीन और सर्किट हाउस के पास महात्मा गांधी की मूर्ति के पीछे बंद किए नाले की जमीन तय की गई है। सायंकाल बाद लिलिपाैंड के पास वाहनों की कतार से जाम लग जाते हैं। इसे देखते हुए वाहन पार्किंग के स्थान तय कर दिए हैं। गौरतलब है कि लिलिपौंड पहले ही ठेके पर दिया जा चुका है।

Join Whatsapp 26