Gold Silver

बीकानेर: इनामी बदमाश के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, देखें वीडियो

लूणकरणसर से लोकेश बोहरा बीकानेर। पुलिस ने बदमाशों की प्रोपर्टी पर एक्शन लेते हुए उन पर बुलडोजर चलाया है। इसके तहत लूणकरणसर में सोमवार सुबह कार्रवाही करते हुए घर को बुलडोजर चला कर जमींदोज कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार रोहित गोदारा के गुर्गे दानाराम सिहाग के घर पर अल सुबह इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। एसएसपी दीपक शर्मा के नेतृत्व में बुलडोजर व जेसीबी के साथ लूणकरणसर के वार्ड नंबर तीन स्थित दानाराम के घर पहुंचे पुलिस दल ने उसके घर को बुलडोजर चला कर जमींदोज कर दिया। पुलिस, प्रशासन की इस कार्रवाई को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जुट गई। बीकानेर रेंज में पहली बार 25 हार्डकोर व आदतन अपराधियों की संपत्ति को चिन्हित किया गया ।

देखें वीडियो

<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=314&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fkhulasaonline%2Fvideos%2F1450259842375843%2F&show_text=false&width=560&t=0″ width=”560″ height=”314″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowfullscreen=”true” allow=”autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share” allowFullScreen=”true”></iframe>

Join Whatsapp 26