
ट्रांसफार्मर में आए दिन स्पार्किंग होकर बिजली गुल होने से होटल संचालक व ग्रामीण परेशान





महाजन (महेश देरासरी) । कस्बे के बस स्टेण्ड पर स्थित ट्रांसफार्मर में आए दिन स्पार्किंग होकर बिजली गुल होने से होटल संचालक व ग्रामीण परेशान हो रहे है। वही पुलिस थाने का कामकाज भी बिजली के अभाव में ठप हो गया। ट्रांसफार्मर में तकनीकि खामी होने के कारण स्पार्किंग हो रही है। जिसका खामियाजा होटल संचालको को भुगतना पड़ रहा है। सायं को कार्मिकों ने बिजली दुरस्त तो कर दी। लेकिन ट्रांसफार्मर जलने से बस स्टेण्ड फिर अंधेरे में डूब गया। जानकारी के अनुसार बस स्टेण्ड पर लगे ट्रांसफार्मर में कई दिनों से रात के समय लोड बढऩे से स्पार्किंग होकर आग लग जाती है। जिसके कारण बस स्टेण्ड व आधे मार्किट की बिजली गुल हो जाती है। विधुत विभाग के कर्मचारी कड़ी मेहनत से मरमत कर विधुतापूर्ती दुरस्त करवाते है। लेकिन कुछ ही घण्टो में स्पार्किंग होकर तार जल जाते है। लेकिन ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी होने के कारण विभाग के पास स्थाई समाधान नही है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है। मोबाइल दुकान के संचालक विकास ओझा ने बताया कि दो हते में करीब चार बार ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग होकर आग लगने की घटना हो रही है। सूचना के बाद पूरे-पूरे दिन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नही पहुंचते है। बिजली गुल होने से कम-काज ठप होने के साथ भीषण गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन विभाग के कर्मचारी सुनवाई नही कर रहे है। वहीं होटल संचालक विजय देरासरी ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण बिजली चली जाति है। फ्रिज में रखे खाद्य प्रदार्थ खराब हो जाते है। जीससे लोगो को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। शुक्रवार रात को स्पार्किंग होने से बस स्टेण्ड की बिजली गुल हो गई थी। जिसको दूसरे दिन सायं को कार्मिकों ने बिजली दुरस्त की। लेकिन कुछ ही देर में ट्रांसफार्मर जल गया। खबर लिखे जाने तक ट्रांसफार्मर लूणकरणसर से रवाना हुआ था। ट्रांसफार्मर के तारों में स्पार्किंग से आए दिन गुल हो जाती है बिजली

